यूपी चुनाव से पहले BJP में विद्रोह, अमित शाह और पीएम मोदी के पोस्टर पर पोती कालिख, मारी चप्पल

जैसा की पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि टिकट वितरण के बाद भाजपा में बगावत तेज हो जायेगी।  सोमवार को शाम 6 बजे के करीब जैसे ही भाजपा की  149 प्रत्याशियों की लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं।सबसे ज्यादा विरोध ‘बाहरी’ नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर है। इसी क्रम में मंगलवार को कासगंज में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह आदि की तस्वीर पर कालिख पोत डाली और चप्पल चलाए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कासगंज में पटियाली सीट से बीजेपी ने ममतेश शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया है। ममतेश 2012 में बसपा के टिकट पर अमापुर से विधायक बने थे। हाल ही में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है। इस सीट से पार्टी के श्याम सुंदर गुप्ता अपनी दावेदारी कर रहे थे।

टिकट की घोषणा के बाद श्याम सुंदर के समर्थकों की तरफ से मंगलवार को पार्टी के पोस्टर पर पीएम मोदी के चेहरे पर कालिख पोती गई। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कार्यकर्ता हाथ में चप्पल लेकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।
उधर इस संबंध में श्याम सुंदर गुप्ता की तरफ से साफ कहा गया है कि उनका इस विरोध से कोई लेना देना नहीं है, ये कार्यकर्ता हैं जो अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।

Courtesy: Dainik Aaj

 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES