लखनऊ। बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। अब बीजेपी सूबे में गुटखे के पाउच पर प्रचार करके राज्य के मतदाताओं का प्रयास कर रही है।
उत्तर प्रदेश में गुटखा खाने वालों की खासी तादाद है। जिसके चलते बीजेपी ने गुटखा तंबाकू और खैनी के पाउच पर अपना चुनाव चिन्ह छपवा कर प्रचार करा रही है। इतना ही नहीं इन पाउच का रंग परंपरागत रंग से हटकर भगवा हो गया है। इन पाउच के ऊपर बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है।
प्रचार अभियान में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार के दौरान लोगों को गुटखा तंबाकू और खैनी बांटते हैं। उनके बांटे जाने वाले पाउच पर बीजेपी का चुनाव निशान कमल छपा है। जिसमें बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि सूबे में वोटिंग करने का समय हफ्ते भर शेष है। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा।
Courtesy: National Dastak